डॉक्टर्स_डे की शुभकामनाएं लेकिन याद रखें
यक़ीनन हम डॉक्टरो ने अपना सम्मान पिछली सदियो के मुक़ाबले गंवाया है, हम बदनाम हुए है, लोगों के दिलों में हमारे लिए गुस्सा है, अब हम फिल्मों और सीरिअल्स में विलेन के किरदार में दिखाई देने लगे हैं, अब हमें डॉक्टर्स डे पर बधाई सन्देश कम ही मिलते हैं, अब हम लोगों की नज़रो में सेवक नहीं व्यापारी बन गए है, अब लोग हमारे पास आने में सुकून नहीं खौफ महसूस करते हैं, अब डॉक्टरों के साथ होने वाली अनहोनी और दुर्घटना को लोग उसके पाप का बदला कहकर मुंह मोड़ लेते हैं…. आदि ,आदि।
आओ प्रण ले कि आज से हम फिर से मानवता के सेवक बनेंगे, अपने सम्मान को पाने के लिए फिर प्रयास करेंगे।
कुछ प्रण ले:-
1.रोगी को रोगी समझेंगे ग्राहक नहीं।
2.रोगी का हित सर्वोपरि रखेंगे।
3.कमिशन खोरी में नहीं उलझेंगे।
4.रोगी को बिना डराये धमकाए इलाज़ करेंगे।
5.उसे हम सलाह या कंसल्टेशन देने के लिए है, किसी और डॉ के पास जाने से रोकने के लिए नहीं, अगर हमसे ज्यादा अच्छे से उसकी जान की कोई और डॉक्टर हिफ़ाज़त कर सकता है तो हम उसे वहाँ रेफेर करेंगे चाहे वह किसी भी पैथी का डॉ हो।
6.समाज से कटे हुए या सताये हुए या गरीब मरीज़ों का हम कम पैसोे में या बिना फीस के इलाज़ करेंगे।
7. अपने रोगियों से पूछ कर उनके फेवरेट डॉ के 3 गुण इसमें और जोड़ ले…
तो आओ हम डॉक्टर फिर से मानवता के सच्चे सेवक बने। और देखिये ना डॉक्टर का लैटिन भाषा में अर्थ शिक्षक होता है तो क्यों न हम इस नाम को साकार करे, मानवता को शिक्षित करें, उसे पढ़ाये,उसे समझाऍ की उसका स्वास्थ कितना क़ीमती और महत्वपूर्ण है उसके लिए भी आपकी सेवाओं के ध्येय और सफलता के लिये भी।
आओ सच्चे अर्थों मे डॉक्टर्स डे मनाये, अपने रोगियो के साथ,अपने रोगियों के लिए, उनके मासूम दिलो में अपने सम्मान को फिर जीवित करने के लिए…क्योंकि हमारे अलावा यह काम कोई और नही कर सकता।